Homeअजमेरखबर का असर: अजमेर–कोटा स्टेट हाईवे पर बहता गंदा पानी बना हादसों...

खबर का असर: अजमेर–कोटा स्टेट हाईवे पर बहता गंदा पानी बना हादसों का कारण, समाचार छपते ही हरकत में आया सावर नगरपालिका प्रशासन

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|अजमेर–कोटा स्टेट हाईवे पर सावर–केकड़ी रोड स्थित गाड़िया लोहार कॉलोनी के सामने नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से हाईवे बदहाली का शिकार हो गया था। फिसलन, कीचड़ और गड्ढों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे थे। आखिरकार इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उजागर किए जाने के बाद सावर नगरपालिका प्रशासन की नींद टूटी और दुरुस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करनी पड़ी।

खबर प्रकाशित होते ही नगरपालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीन और सफाईकर्मियों को मौके पर उतारते हुए गाड़िया लोहार कॉलोनी से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को दुरुस्त करने का काम शुरू कराया। बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा नाले में मिट्टी भरकर और सड़क किनारे कचरे के ढेर लगा देने से पानी का बहाव रुक गया था, जिससे हाईवे तालाब में तब्दील हो गया था और वाहन चालकों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा था।

नगरपालिका ने जेसीबी से कचरे व मिट्टी के ढेर हटवाकर ट्रैक्टरों से उठान करवाया, जिससे नालियों की निकासी फिर से चालू हो सकी। हालांकि, प्रशासन की इस कार्रवाई के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही अब भी खुलकर सामने आ रही है। सूचना दिए जाने के बाद भी हाईवे पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने और सड़क की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है।

स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि यदि शीघ्र ही हाईवे की पूर्ण मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क को तुरंत दुरुस्त कर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES