Homeराजस्थानअलवरखबर का असर- अवैध रूप से हो रही हाउसिंग बोर्ड की जमीन...

खबर का असर- अवैध रूप से हो रही हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई

स्मार्ट हलचल|सुनेल,11 दिसम्बर। कस्बे में हाउसिंग बोर्ड की जमीनों पर हो रहे धड़ल्ले से अतिक्रमण को लेकर मीडिया ने प्राथमिकता से प्रकाशित कर अधिकारियों के संज्ञान में लाया था जिसके बाद गुरुवार को कस्बे के भवानीमंडी मार्ग पर स्थित राजस्थान आवासन मंडल कॉलोनी में मंडल के उप आयुक्त वृत्त अमजद अहमद,
एक्सईएन पी पी गर्ग ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अवैध रूप से रखी मंडल की जमीन से 4 गुमटियों को हटवाई गई। वही तहसील कार्यालय के सामने हो रहे पक्के निर्माण कार्य को रुकवाकर आवासन मंडल की कुछ भूमि को अपने कब्जे में लिया एंव अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। इसके तहत ही कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड के अधीन लगभग 18 भूखण्डों पर जेसीबी से साफ-सफाई करवाई गई। इसी के साथ ही मंडल द्वारा निस्तारित भूखण्ड कई वर्षो से खाली पड़े होने के कारण उनमें झाडिय़ों सहित साफ-सफाई कराने के लिए भूखण्ड मालिकों को नोटिस जारी किए गए। कॉलोनी के सार्वजनिक पार्क में अवैध रुप से गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा है इसको हटवाने के लिए ग्राम पंचायत को नोटिस दिया गया। इसी के साथ ही आवासन मंडल की भूमि से कोई भी व्यक्ति हरे पेड़ों की कटाई करते है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान आवासन मंडल के उप आयुक्त वृत्त अमजद अहमद, हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएन पीपी गर्ग, तहसीलदार अज़हर बेग, सीईआई विष्णुसिंह,परियोजना के कनिष्ठ अभियंता कन्हैयालाल सुमन, रवि कुमार गुर्जर, समाज सेवी कमल जयपुरी सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।

वर्जन-
सुनेल में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण को आज हटाने की कार्रवाई की गई है वहीं पार्क में हो रहे अवैध गैस रिफलिंग के लिए भी ग्राम पंचायत का नोटिस देने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही तहसील के सामने की जमीन पर हो रहे निर्माण को रुकवाकर कुछ जमीन मंडल की कब्जे ले ली है एंव बाकी जमीन दस्तावेजों के अनुसार श्याम लाल व्यास की है।

पी पी गर्ग
एक्सईएन
राजस्थान आवासन मंडल

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES