Homeभीलवाड़ागणतंत्र दिवस पर प्रशासन ने निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मनोज शर्मा को...

गणतंत्र दिवस पर प्रशासन ने निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मनोज शर्मा को किया सम्मानित

गुलाबपुरा/भीलवाड़ा: स्मार्ट हलचल| गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए पत्रकार मनोज कुमार शर्मा को दिव्यराज सिंह चुण्डावत उपखण्ड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रशासन की ओर से उनके द्वारा किए जा रहे निरंतर, जनहितकारी पत्रकारिता कार्यों की प्रशंसा की गई। गौरतलब है कि शर्मा दैनिक शुभ लहर तरंग समाचार पत्र के संपादक तथा SLT 24 न्यूज़ चैनल में चैनल हैड की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उपखंड प्रशासन द्वारा दिया गया यह सम्मान सकारात्मक व जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने वाला माना जा रहा है। शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किए जाने पर राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता, जयपुर एवं बीकानेर से प्रकाशित आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) के संपादक डॉ.श्रीराम इंदौरिया, झुंझुनू के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक डॉ.राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा और रीजनल प्रेस क्लब के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्यों व अन्य पत्रकार साथियों, मित्रों, परिवारजनों ने पत्रकार मनोज शर्मा को शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES