Homeभरतपुरबजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में प्रदेश में 140 किमी लंबाई की...

बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में प्रदेश में 140 किमी लंबाई की ग्रामीण सड़कें स्वीकृत

बेहतर सड़कों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी -उपमुख्यमंत्री – दिया कुमारी
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ की लागत से 40.3 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की स्वीकृति जारी

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में लगभग 150 करोड़ रू की लागत की लगभग 408 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को मंजूरी प्रदान की है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क मजबूत होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।गांवों की शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी होने से किसान अपने उत्पाद बड़े बाजारों में बेच सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे।इसके साथ ही वे सरकार की लोक कल्याणकारी सेवाओं चिकित्सा , शिक्षा आदि सेवाओं का बेहतर लाभ ले सकेंगे। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्वीकृति से डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ रू की लागत से 40.3 किमी लंबाई की सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें में रोड सरथुना से धूलेश्वर सवा के घर से सामीतेड भण्डारी होता हुआ नवलपुरा तक डामर सड़क, मिसिंग लिंक एध्आर बांकडा से मेन रोड ढूंढा वाया हरिजन बस्ती नयागांव वजू, मालिया तालाब से तलई फला होता हुआ झरनी, डूंका मेन रोड से मांडावा होता हुआ श्मशान घाट तक, मेन रोड डूंका से भातीध् खाता के घर तक डामरीकरण सड़क कार्य, मेन रोड डूंका से लबाना झरनी तक डामरीकरण सड़क कार्य, सरथूना मेन रोड वाया कम्पा (सुरथुना) से अम्बाउ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तक, लालपुरा होली चौक से गुजरात सीमा सायामहुडा तक डामर सड़क, मेन रोड ढाकफला से भादर नदी तक डामर सडक ढूंढरिया, मेन रोड टेंबा फला से मांडली फला तक डामर सड़क, मेन रोड झोतीपुरा से दिलीप गोवर्धन डामोर से सादडिया शॉप तक डामर सड़क, बथडी डामर सड़क से डामोर फला बेडसा मेन रोड वाया ननोमा फला तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, बथडी मेन रोड से बथडी पूर्व प्राथमिक विद्यालय तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, पहुंच सड़क मेरूवा से भूतिया फला होता हुआ भचडिया तलाई तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, सीमलवाड़ा- पीठ मेन रोड से रोत फला प्राथमिक स्कूल राजपुर श्मशान घाट तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, बंशीलालध्धनजी के घर के पास डामर सड़क कलजी थावरा के घर तक, मेन रोड पाडली गुजरेश्वर से गड़ारोड श्मशान घाट तक डामरीकरण सड़क कार्य के कुल 24 करोड रुपए की लागत से 40.3 किलोमीटर लंबाई की ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
अतिरिक्त राज्य में नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 27.81 करोड़ रू की लागत से 89.7 किमी लंबाई की,देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 40.37 करोड़ रु की लागत से 86.1 किमी लंबाई की, झुनझुनु विधानसभा क्षेत्र में 26.32 करोड़ रू की लागत से 93.15 किमी लंबाई की,मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 18.93 करोड़ रू की लागत से 29.73 किमी लंबाई की तथा टोंक विधानसभा क्षेत्र में 2.2करोड़ रू की लागत से 4.45 किमी लंबाई की ग्रामीण सड़कों को निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त माण्डल भीलवाड़ा हरिपुरा चौराहे से देवगढ़ जिला राजसमंद तक की 62 किमी सड़क को फोर लेन करने की डीपीआर बनाने के लिए 2 करोड़,रामगंजमंडी रिंग रोड की डीपीआर के लिए 1.25 करोड़ , प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में बाइपास चित्तौड़गढ़ रोड से धरियावद रोड होते हुए बाँसवाड़ा रोड तक अर्द्धचंद्राकार रिंग रोड की डीपीआर के लिए एक करोड़, कोटड़ा से देवला रोड को चार लेन करने की डीपीआर लिए 1. 25 करोड़, भरतपुर- अलवर मार्ग को चार लेन करने की डीपीआर के लिए 2 करोड़,मावली उदयपुर से नाथद्वारा वाया गुडली सड़क की डीपीआर के लिए एक करोड़ तथा कोटा-कैथून- धरनावदा सड़क का चौड़ाईकरण कर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बालापुरा जंक्शन पर जोड़ते हुए बपावर- सांगौद- केथून में बायपास निर्माण की डीपीआर हेतु 2 करोड़ रू की राशि स्वीकृत की गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES