Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक...

प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित

बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्वित हो सुनिश्चित- प्रभारी सचिव

दौसा, 14 जुलाई। स्मार्ट हलचल/विधानसभा में परिवर्तित बजट 2024-25 प्रस्तुत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का ध्येय है कि बजट घोषणाओं का तेजी के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसी कड़ी में जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव युवा मामले और खेल विभाग भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में रविवार को परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन, जिले में वृक्षारोपण की स्थिति, विधालयों में नामांकन की स्थिति एवं जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी बजट का गहनता से अध्ययन करें एवं सरकार के विजन को समझते हुए नियमित निगरानी, गुणवत्तापूर्वक कार्य की पूर्ति एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अति शीघ्र कार्रवाई करें। बजट घोषणाओं के संबंध में भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।

प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान की नियमित और सघन मॉनिटरिंग करें, सभी विभाग लक्ष्यानुसार पौधारोपण कार्य को समय रहते हुए पूर्ण करवाए। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन की स्थिति की भी समीक्षा की एवं प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन बढ़ाने की कार्ययोजना पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वस्तु स्थिति जानकर मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया एवं नॉन कम्युनिकेबल डिजीज इत्यादि के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त प्रभारी सचिव ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान में निर्धारित 6 संकेतकों में निश्चित समयावधि में शत- प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई- फाइल प्रणाली को शत प्रतिशत लागू करने, संपर्क पोर्टल के परिवादों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध समाधान करने सहित श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की वस्तु स्थिति जानी एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत संचालकों को नियमित पेमेंट हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए जन कल्याणकारी योजनाओं का कुशल संचालन हो, जिससे पात्र व्यक्ति को योजनान्तर्गत त्वरित लाभ मिल सके।

जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने भी समस्त अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने प्रभारी सचिव को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी आपके दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालन करते हुए बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक, जिला परिषद के सीईओ धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट मनमोहन मीना, उप जिला कलक्टर लालसोट नरेंद्र कुमार मीणा, उप जिला कलेक्टर नांगल लवाण बद्रीनारायण मीणा, उप जिला कलक्टर बांदीकुई रामसिंह राजावत, उप जिला कलक्टर महवा लाखन सिंह गुर्जर, उप जिला कलक्टर रामगढ पचवारा वर्षा मीणा, उप जिला कलेक्टर बसवा रेखा मीणा, उप जिला कलेक्टर सैथल नरेंद्र कुमार मीणा, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, एसई पीडब्ल्यूडी मुरारी लाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीताराम मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES