जिला कलेक्टर ने एक-एक बजट घोषणाओं पर अपडेट स्थिति की जानकारी ली
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर टोंक, डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मिशन कर्मयोगी, संपर्क पोर्टल, पीएम सूर्य घर योजना, ई फाइल, सुशासन सप्ताह समेत विभिन्न एजेंडों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली।जिला कलेक्टर सौम्या झा ने एक-एक बजट घोषणाओं पर जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों से अपडेट स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समाधान एवं ई-फाइल में पत्रावलियों के निस्तारण को लेकर जिला कलेक्टर ने कार्य में सक्रियता एवं गुणवत्ता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो तथा कोई भी प्रकरण 7 दिन से अधिक लम्बित न रहे। ई-फाइल को लेकर जिन अधिकारियों द्वारा पत्रावलियों के निस्तारण पत्र में अधिक समय लिया जा रहा है उन्हें कार्य प्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मिशन कर्मयोगी के तहत रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन ट्रेनिंग की भी समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को इसे पूरा करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की क्रियान्विति को लेकर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक से जानकारी ली। पीएम सूर्यघर योजना को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राहुल असीवाल को जिले में प्रगति को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) रामरतन सौंकरिया, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, पशुपालन विभाग टोंक के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।