Homeभीलवाड़ाकैलेंडर का महत्व कभी कम नहीं होगा:-डॉ.मीणा,Importance of calendar is no less

कैलेंडर का महत्व कभी कम नहीं होगा:-डॉ.मीणा,Importance of calendar is no less

त्रिलोक चंद नारवाल

Importance of calendar is no less

नववर्ष के कैलेंडर का बिदारा में किया विमोचन

शाहपुरा,दुनिया भले ही मोबाइल में सिमट गई हो, लेकिन कैलेंडर का महत्व कभी कम नहीं होगा। छोटे-छोटे अवसरों पर हमें कैलेंडर याद आ ही जाते हैं, इसलिए इस दौर में भी कैलेंडर हर घर और संस्थान में दिखाई देते हैं। यह विचार शनिवार को नववर्ष कैलेंडर के विमोचन अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ.आशा कुमारी मीणा ने रखे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस साल काफी आकर्षक कैलेंडर का प्रकाशन किया है,बहुपयोगी कैलेंडर के माध्यम से तिथि,वार संग्रहण का बेहतर संयोजन किया गया है। सूचना एवं तकनीक की क्रांति के बावजूद कैलेंडर की उपयोगिता एवं महत्ता आज भी बरकरार हैं। साथ ही कैलेंडर के कलेवर व रंग-संयोजन की सराहना करते हुए निशुल्क कैलेण्डर की प्रति भी वितरण कि गई। इस मौके पूर्व वार्ड पंच प्रभुदयाल बुनकर,मुकेश कुमार बुनकर,राजेश कुमार ब्रजवाल, विष्णु वर्मा,हार्दिक वर्मा आदि उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES