स्वच्छता के दम पर सरकार बनाई जा सकती है : गुप्ता
भाजपा के शीर्ष नेताओं का डूंगरपुर आगमन पर हुआ भव्य अभिनंदन
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। प्रदेश में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहे हैं और इसी के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर भाजपा के आला नेताओं द्वारा संवाद स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि उपचुनाव में समस्त कार्यकर्ता जी जान के साथ जुटकर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने का कार्य करें।
बुधवार देर शाम को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड डूंगरपुर पहुंचे। जहां तिजवड़ स्थित होटल शिव पैलेस में दोनों नेताओं का स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार की समिति में सदस्य तथा राजस्थान सरकार में कोऑर्डिनेटर केके गुप्ता के सानिध्य में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह में गुप्ता द्वारा सभी नेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए स्वागत अभिनंदन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि हमारी पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत देश को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाने के साथ-साथ विश्व स्तर पर गुरु की उपाधि के साथ स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है। भाजपा में कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी ताकत होती है जो बूथ स्तर तक पार्टी के नीव के पत्थर के रूप में कार्य करते हैं और पार्टी द्वारा टिकट देकर चुनावी मैदान में भेजे जाने वाले प्रत्याशियों को जीताने का कार्य करते हैं।
समारोह में शीर्ष नेताओं ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ में इस जिले में एक और बार कमल खिला कर ही विकास संभव हो पाएगा। केंद्र एवम राज्य सरकार की जन हित कारी योजना को हर व्यक्ति तक पहुंचाते हुए सब की मदद करने का कार्य करना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता के दम पर सरकार बनाई जा सकती है क्योंकि, स्वच्छता जनता का प्रिय विषय है और जब से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है तब से देश की जनता ने भी यह समझ लिया है कि साफ सफाई का क्या महत्व होता है? देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के सामने बहुत सारे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं जिसमें से यूक्रेन एवं रस के युद्ध में 40 हजार देशवासी एवं नौजवानों को सुरक्षित अपने वतन पर लाना, अभिमन्यु जैसे कमांडर को पाकिस्तान के जंगल से छुड़ाकर लाना, चांद पर झंडा फहराना, यूक्रेन देश की युद्ध के अंदर ट्रेन से सफर कर पहुंचना जैसे कई संदेश देशवासियों को देता है हमें भी इन सभी पर गंभीरता से देश की आन बान शान पर सीधे-सीधे प्रभाव डालता है? गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ बनेगा राजस्थान तभी स्वस्थ बनेगा राजस्थान क्योंकि जहां स्वच्छता होगी वहां पर गंदगी और बीमारियां नहीं होगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नागरिक अपने क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे सकता है।
समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, राज्य सभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डा मन्ना लाल रावत, विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा, प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, सांसद प्रत्याशी रहे महेन्द्रजीत सिंह मालविया, पूर्व विधायक आसपुर गोपीचंद मीना, विधायक प्रत्याशी रहे बंशीलाल सही तो बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गुप्ता के निजी आवास पर किया अल्पाहार
चौरासी विधानसभा के दौरे पर निकलने से पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुप्ता के आजाद नगर स्थित निजी आवास पर अल्पाहार ग्रहण किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच इस टीएसपी क्षेत्र में निवास करने वाले गैर जनजाति वर्ग को संगठन तथा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने पर सकारात्मक चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने यह भी आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार सभी जाति वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध है और इस आरक्षित क्षेत्र में भी सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के नेताओं का भी ध्यान रखते हुए काम के आधार पर उचित सम्मान दिया जाएगा।