ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुंगाजी का खेड़ा में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चंदेरिया के सीएसआर मद से 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित किया।
उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चंदेरिया के सीएसआर मद से क्षैत्र में विकास कार्य कराये जाने की सराहना करते हुए उम्मीद जताई की विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में इस प्रकार का सहयोग अनवरत मिलता रहेगा।
इस दौरान विधायक आक्या व अन्य द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व बस्सी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, उप प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल जाट, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के लोकेशन हेड मानस त्यागी, सीएसआर हेड सुन्दरलाल, सांवला, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दिनेश धाकड़, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मथरालाल जाट, प्रभुलाल जाट, नंदलाल जाट, घीसालाल जाट, नारायण जाट, बालु जाट, रतन पटवारी, गोरधन जाट, चंपालाल जाट, नारायण नाथ, शंभुदास बैरागी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।