इंजीनियर रवि मीणा
गड़ेपान :स्मार्ट हलचल|सोनू हेल्थ लाईन गढ़ेपान के सहयोग से मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक टीम के द्वारा बुधवार 08 अक्टूबर 2025 को सोनू हैल्थ लाईन परिसर में स्व श्री. गोबरी लाल जी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक लोकेश कुमार ने बताया कि शिविर में 25 यूनिट रक्तदान हुआ है। इस दौरान पटेल रामेश्वर जी, प्रधान रामेश्वर जी, शांतिलाल जी, बृजराज,नीरज ,सागर मीणा, टीकम ,दीपक , सुमन कुमार, चम्बल स्किल्स इंस्टीट्यूट छात्र सहित स्टाफ़ का भी सहयोग रहा है।


