Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सावा में तहसीलदार धाकड़ के नेतृत्व में राजस्व टीम ने 25 बीघा...

सावा में तहसीलदार धाकड़ के नेतृत्व में राजस्व टीम ने 25 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ ने जब से चित्तौड़गढ़ तहसील का चार्ज सम्भाला लगातार अवैध अतिक्रमण से सरकारी जमीनों को मुक्त करवा रहे है, हाल ही में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए सजा भी सुनाई, लगातार हो रही कार्यवाहियों से पूरी तहसील में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला कलेक्टर एव उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार राहुल धाकड़ अपने पूरे लवाजमें एव भारी पुलिस जाप्ता के साथ सावा पहुंचे जहां से लगातर मिल रही शिकायतो के बाद करीब 25 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा पंचायत को सुपुर्द करवाया।
तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि ग्राम सावा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के सम्बंध में पत्र जारी किया गया, उक्त पत्रानुसार मय पुलिस जाब्ता के ग्राम सावा में उक्त आराजियात पर पहुंचे। उपस्थित पुलिस जाप्ता मय राजस्व टीम द्वारा उक्त आराजियात का सीमांकन किया जाकर वहाँ स्थित तारबंदी, पत्थर की दीवार, टीनशेड, पानी की टँकी का अतिक्रमण ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध संसाधनों जेसीबी, ट्रेक्टर आदि की मदद से मोके से हटाया गया एवं भविष्य में फिर से कभी अतिक्रमण नही करने हेतु पाबंद किया गया।
तहसीलदार धाकड़ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाया जा रहा अभियान निरन्तर जारी रहेगा, अतिक्रमणकारी चाहे कोई भी हो किसी हाल में बक्सा नही जाएगा।
इस दौरान मोके पर तहसीलदार राहुल धाकड़, सत्यनारायण वैष्णव भू.अ.नि. घटियावाली, दशरथ सिंह, भू.अ. नि. चित्तौड़गढ़, अब्दुल हकीम भू.अ.नि. घोसुंडा, शंकरलाल बैरवा भू.अ. नि. शम्भुपुरा, पूजा साहू पटवार हल्का शम्भूपुरा, केशरीमल खटीक पटवार हल्का सतपुड़ा, मिठूलाल धाकड़ पटवार हल्का सावा, कविता बेनीवाल पटवार हल्का चिकसी, अजय कुमार पटवार हल्का सेमलिया, रौनक चौधरी पटवार हल्का पाण्डोली, नेहा पटवार हल्का घोसुण्डा, मोनिका कंवर पटवार हल्का जालमपुरा, अनिता गुर्जर पटवार हल्का अरनियापंथ, देवेन्द्र प्रताप सिंह पटवार हल्का देवरी, विजयसिंह पटवार हल्का रोलाहेड़ा, जयप्रदा मीणा पटवार हल्का घटियावली, सहित सावा सरपंच कन्हैया लाल, सावा सचिव, शंभूपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा मय जाब्ता सहित करीब 100 अधिकारियों एवं कार्मिकों की टीम मौके पर मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES