स्मार्ट हलचल |चौमहला|गुरुवार को हरियाली अमावस्या का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओ की भीड़ रही था विशेष पूजा अर्चना की। बाजार में मालपुए रबड़ी की खूब बिक्री हुई।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर कस्बे के वनेश्वर महादेव,नर्बेश्वर महादेव मंदिर,कोलवी रोड स्थित शंकर मंदिर,शनि मंदिर ,राम मंदिर में श्रदालुओ ने पूजा अर्चना की ,हरियाली अमावस्या के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान हुए तथा भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।,
गुरुवार को लोगो ने परिजनों के साथ सावन के झूलों व पिकनिक का आनंद लिया। हरियाली अमावस्या का दिन प्राकृतिक संपदा को बचाए रखने तथा उसकी सुरक्षा व संरक्षण करने का दिन माना जाता है आज के दिन श्रद्धालु पेड़ पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करते हैं और पर्यावरण बचाने में योगदान भी देते हैं। गंगधार स्थित लक्ष्मी मंदिर सहित रविवार को जगह जगह पौधा रोपण किया गया। बाजार में मालपुए रबड़ी की दुकानों पर भीड़ रही ।
बॉक्स
हरियाली अमावस्या महोत्सव पर ढोढर गांव में विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन
चौमहला से पैदल यात्रा संघ भी ढोढर पहुंचा उसमें करीब 150 से 200 लोगों ने भाग लिया
श्रावण मास की अमावस्या के पावन अवसर पर ग्राम ढोढर स्थित सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह महोत्सव इस वर्ष विशेष धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार सुबह 10:30 बजे महाआरती से हुआ। इसके बाद सुबह 11 बजे से विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसादी (भण्डारा) का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु शामिल हुए।