Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिष्क्रिय पदाधिकारी जल्द होंगे पद मुक्त : अब्दूल कलाम

निष्क्रिय पदाधिकारी जल्द होंगे पद मुक्त : अब्दूल कलाम

सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे ला कर संगठन को मजबूत करे : प्रमोद जेन भाया

संगठन को मिल जुल कर आगे बढ़ाए : आबिद कागजी

बारां।स्मार्ट हलचल|जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बारां की बैठक मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय बारां पर संपन्न हुई बारा शहर अध्यक्ष शाहिद इकबाल भाटी व जिला संगठन महामंत्री एडवोकेट हस्सान खान ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी अब्दुल कलाम खान, प्रदेश अध्यक्ष जी ने भाग लिया वहीं अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए मेहमानों का पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया जिला अध्यक्ष शाहिद कुंडी जिला उपाध्यक्ष जाकिर मंसूरी,गनी भाई ,वाहिद भाई शाहिद इकबाल भाटी,महिला जिलाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा ,जिला महामंत्री हेमलता सोन,आदि ने 51 किलो के फूल माला। शाल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया बैठक में प्रदेश प्रभारी अब्दुल कलाम खान ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए की जिले में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करें व विभाग में निष्क्रिय पदाधिकारीयों को तुरंत पद मुक्त कर व उनके स्थान पर सक्रिय में युवा पदाधिकारीयों को स्थान दें। प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने मिलजुल कर संगठन में संगठित होकर काम करने व जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने की निर्देश दिए। पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक कार्यकारी योजनाएं चलाई गई किंतु आज राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा द्वेष पूर्ण राजनीति में अल्पसंख्यक के लिए भेदभाव रखते हुए कार्य किया जा रहे हैं। बैठक में किशनगंज ब्लाक अध्यक्ष बबलू भाई फल्दी मांगरोल ब्लाक अध्यक्ष अख्तर बख्तावर ,शाहबाद ब्लॉक अध्यक्ष परवेज मंसूरी, हरनावदा शाहजी नागर अध्यक्ष सद्दाम मेव जिला महामंत्री शेरू खान अरबाज खान , छबड़ा नगर अध्यक्ष आदिल सालार गाजी किशनगंज ब्लाक अध्यक्ष अजीज नाजा मांगरोल नगर कोंग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर इजहार सीमा
के के आर प्रदेश उपाध्यक्ष ,रिजवान खान पूर्व पप्रदेश सचिव रईस फैजी पूर्व चेयरमन असगर भाई खान जाकिर हुसैन खिलजी अशफाक कादरी पार्षद अनवर जी पीटीआई समीर खान बंटी ,परवेज खान अखलाक अंसारी, शरीफ रंगरेज ,रिंकू सूरमा, राजा फर्नीचर, राशिद लोडी,फिरोज खान, जुनैद अंसारी, अलफेज पठान, अब्दूल कलाम, निसार खान, अनवर मास्टर ,समाज सेवी शेख़ बहादुर, मुन्ना पठान इशरत खान, अकील शादाब , फिरोज भाई, वसीम खान, शरिक ठेकेदार,अब्दुल मजीद मदनी,मकदुम भाई ,शाकिर पठान ,उमर मियां ,अशफाक खान बाला खेड़ा ,रईस नयापुरा ,हनीफ मिस्त्री ,साजिद खान ,वसीम अक्रम ,मों शरीफ ,जब्बार हुसैन ,मुन्ना मंसूरी ,निजामुद्दीन कल्लू दिन अली ,अब्दुल हफ़िज़, आदि सहित सेंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे अंत में आए सभी कार्यकर्ता का जाकिर मंसूरी ने शुक्रिया अदा किया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES