शाहपुरा । थाना हनुमान नगर के एक मामले में वांछित फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी सरपंच पति है जिस पर 7 हजार का इनाम घोषित था आरोपी लंबे अरसे से फरारी काट रहा था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी । आरोपी राजकुमार पिता नंदलाल मीणा निवासी मेलवा पुलिस थाना शकरगढ़ जिला शाहपुरा को डिटेन कर गिरफ्तार किया ।