रोहित सोनी
आसींद। शंभूगढ़ पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश को धर दबोचा है। आरोपी घीसाराम उर्फ काला भेरू बाबरी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। जिस पर शंभूगढ़ पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुए। बैंक डकैती व सरकारी कर्मचारी पर हमले के मामले में वांछित अपराधी घीसाराम उर्फ काला भेरू बाबरी को आज गिरफ्तार कर लिया है। शंभूगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी बोरावड़ पुलिस थाना मकराना डीडवाना का निवासी है और आरोपी पर बैंक डकैती और सरकारी कर्मचारी पर हमले के मामले दर्ज।