राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने एक ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने ईनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि पुलिस थाना कारोई में बलात्कार के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहा स्थायी वारंटी व ईनामी अपराधी सांवर लाल पिता नारायण लाल रेगर पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 5 हजार का ईनामी अपराधी व महिला उत्पीडन कोर्ट द्वारा घोषित स्थाई वारंटी को पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके व मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया ।