Homeसीकरन्यायालय भवन के उद्घाटन को लेकर न्यायिक अधिकारियों से मिला शिष्ट मंडल,Inauguration...

न्यायालय भवन के उद्घाटन को लेकर न्यायिक अधिकारियों से मिला शिष्ट मंडल,Inauguration of Court Building


न्यायालय भवन के उद्घाटन को लेकर न्यायिक अधिकारियों से मिला शिष्ट मंडल,Inauguration of Court Building


5 करोड़ की राशि से किया गया निर्माण

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में नव निर्मित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण न्यायालय के भवन का जिला बार एसोसिएशन मेड़ता केपदाधिकारियों ने अवलोकन किया। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में विभिन्न न्यायिक भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई।इस राशि के माध्यम से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण न्यायालय के भवन का निर्माण कराया। इस निर्माण में करीब साढे 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। ये भवन पूरी तरह बन तैयार हो गए है।इन भवनों को लोकार्पण का इंतजार है। इन भवनों का शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेशचंद्र परिहार, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, अनिल दिवाकर, शैलेंद्र आचार्य, महिपाल लटियाल, महासचिव रामवीर सिंह राठौड़ व कोषाध्यक्ष मोहम्मद रजा कादरी, पूर्व सह सचिव सौरभ शर्मा, सह उपाध्यक्ष धमेंद्र चौधरी, शुभांकित पाठक, शैतानसिंह कोर्ट मैनेजर अरूण कुमार चौधरी, अनिल सारस्वत ने अवलोकन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES