Homeराजस्थानजयपुरक्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सर सय्यद सुपर किंग्स पुर टीम ने...

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सर सय्यद सुपर किंग्स पुर टीम ने जीता

Inauguration of cricket competition

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
स्मार्ट हलचल/क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सैयद सुपर किंग्स पुर व रॉक स्टार भीलवाड़ा के बीच हुआ l बिसायती सेवा संस्थान इकाई हमीरगढ़ के तत्वावधान में मौज मंगरी मैदान में रविवार 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रावत युग प्रदीप सिंह जी द्वारा किया गया। आपको बता दे की जुलाई 2023 में 75 वर्षो बाद पहला बिसायती समाज का सीजन-1 मांडल द्वारा भीलवाड़ा धुँवाला मैदान में आयोजित किया गया वही जनवरी 2024 में संस्थान द्वारा सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है l इस प्रतियोगिता के विजेता को 21 हजार, उपविजेता को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इकाई अध्यक्ष जाकिर हुसैन बिसायती ने बताया कि सर सैयद सुपर किंग्स व रॉक स्टार की टीम के मध्य के उद्घाटन मैच हुआ।जिसमें सर सय्यद सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भीलवाड़ा रॉक स्टार टीम को 27 रनो से हराया। इस ट्रनामेंट में निर्णायक (एम्पायर) सुमित पोखरना एवं बबला कुरैशी द्वारा की जा रही है l कॉमेंट्री लतीफ मंसुरी, कपिल घावरी द्वारा की जा रही है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राव साहब ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी रोगों से मुक्त रहते हैं। खेलों से अनुशासन, भाईचारा पनपता है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमों में 160 खिलाडी भाग ले रहे है l 10-10 ओवर के प्रतिदिन 4 मैच खेले जायँगे वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए।जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान बिसायती समाज के जिला अध्यक्ष सब्बीर बिसायती, अंजुमन कमेटी हमीरगढ़ सैक्टरी सफी मुग़ल, हाजी कमरुद्दीन नीलगर, अयूब डायर,भगवानपुरा अध्यक्ष असलम अली, मांडल खलील मोहम्मद, आरिफ मोहम्मद, करेड़ा हाफिज मोहम्मद, गाडरमाला रफीक मोहम्मद, अताउर रहमान कोटड़ी, रईस हुसैन,नौशाद बिसायती, मोहम्मद उमर, आयोजकर्ता शौकत अली, हकीम, रमजान अली, गोपाल दिग्गीवाल, मनीष घावरी, पार्षद पप्पू उस्ता,खटीक समाज युवा व अन्य कस्बेवासी मौजूद रहे!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES