सरकार की योजनाओं से कोई अछूता नहीं रहे- धनखड़,Inauguration of development works
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/पावटा-प्रागपुरा नगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को विधायक कुलदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य व चेयरमैन उर्मिला अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक धनखड़ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की समस्या आड़े नहीं आएगी। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कोई व्यक्ति अछूता न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। विधायक ने इसके लिए सभी से अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आवेदन कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने बताया कि विधायक ने एसजीएन हॉस्पिटल से नेशनल हाईवे की तरफ सीसी सड़क, काशीराम लम्बोरा से आदर्श विद्या मंदिर की तरफ सीसी सड़क, कूनेड़ रोड, मांजूकोट चौराहे, एमएम पब्लिक स्कूल के पास, शनि मंदिर चौराहे पर हाई मास्क लाइट का उद्घाटन एवं गौशाला में निर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर पावटा प्रधान पूजा चौधरी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निधि चौधरी, वाईस चेयरमैन अशोक सैनी, नरपत सिंह शेखावत, विधानसभा मीडिया संयोजक श्रीकान्त मिश्रा, जीएल यादव, कांशीराम लम्बोरा, बूथ अध्यक्ष गिरिराज ओला, कृष्ण डिलर, महेन्द्र ओला, महेश ओला, सुग्गाराम सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।