स्मार्ट हलचल । दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल । कस्बे में नगर पालिका द्वारा रोड लाइट , हाईमास्ट लाइट, इंटरलॉकिंग सड़कों, स्वागत द्वार आदि किये गये विकास कार्यों का विधायक रमेश खींची ने लोकार्पण किया गया।नगर पालिका चेयरमैन शेर सिंह मीणा ने बताया कि कस्बे में पांच हाई मास्क लाइट धैनावाडी तिराहा, नगर खेरली रोड तुसारी चौराहा, महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के सामने तथा भनोखर लक्ष्मणगढ़ बस स्टैण्ड पर हाई मास्क लाइट लगाई गई।
वही नगर खेरली रोड तुसारी चौराहे से धैनावाडी तिराहा तक रोड लाइट लगाई गई। और कस्बे के लक्ष्मणगढ़ अलवर रोड नगर पालिका क्षेत्र पर स्वागत द्वार बोर्ड लगाए गए जिनके अलग-अलग विधायक रमेश किसी ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष सोनी, भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, तहसीलदार मदन जाट, थानाधिकारी संजय शर्मा, उप चेयरमैन मेवा श्याम सुंदर, पंडित मनोज भारद्वाज, रामबाबू शर्मा, उदय सिंह चौधरी, वीरेंद्र जाटव, पिन्टू मीणा, धर्मपाल लेखी आदि मौजूद थे