Homeराजस्थानअलवरविधायक ने किया पंचायतों में विकास कार्यों का उद्घाटन

विधायक ने किया पंचायतों में विकास कार्यों का उद्घाटन

बानसूर।स्मार्ट हलचल|विधायक देवीसिंह शेखावत ने रामपुर, सबलपुरा और कल्याणपुरा ग्राम पंचायतों में करीब 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन औंर शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक शेखावत ने सबलपुरा ग्राम पंचायत में 62.50 लाख रुपए की लागत से बनी रामपुर रोड से मंगलवा तक की सड़क का उद्घाटन किया तों वहीं ग्राम पंचायत रामपुर में 1.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रामपुर से गुड़ा तक की सड़क का लोकार्पण किया। इसी तरह रामपुर कस्बे में 1.88 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल पथ का शिलान्यास भी किया।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। विधायक शेखावत ने क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। शेखावत ने कहा कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर हैं और आने वाले समय में क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक विकास पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम अनुराग हरित, रामपुर ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच विजेंद्र यादव, कल्याणपुरा सरपंच हरफूल मीणा, पंचायत समिति सदस्य रामवतार शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी शेरसिंह मीणा, भूपेन्द्र चौहान, ओमपाल चौहान, रामेश्वर दयाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES