Homeराजस्थानअलवरविश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस जल मंदिरों का लोकार्पण

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस जल मंदिरों का लोकार्पण

आमजन की सेवा के लिए रेडक्रॉस का सराहनीय कार्य- जिला कलक्टर

धौलपुर । स्मार्ट हलचल|इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जिला कलक्टर श्री निधि बी टी के मुख्य आतिथ्य में रेडक्रॉस जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री निधि बी टी ने कहा कि आमजन कि सेवा के लिए रेडक्रॉस द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे है जिले में पड ने वाली भीषण गर्मी में आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के किए विभिन्न स्थानों पर चार वाटर कूलर एवं पशु चिकित्सालय में पशु पालको के प्रतीक्षालय के लिए दो ए सी लगाने से पशुपालकों एवं राहगीरों को राहत मिलेगी ।समारोह की अध्यक्षता राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग ने कहा की रेडक्रॉस जिला प्रशासन के साथ सहभागिता निभाते हुए जनकल्याण कारी कार्य कर रही है,उन्होंने वर्तमान समय में जिले के आमजन से जिला प्रशासन की निर्धारित गाइड लाइन की पालना करने का आव्हान किया । सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा चार वाटर कूलर लाल बाजार आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गणेश मंदिर भार्गव वाटिका, मानसिक विक्षिप्त लोगों के आवास स्थल अपना घर बाड़ी, निशक्तजन बच्चों के लिए मयूरी विशेष विद्यालय में लगाए गए है तथा पशु चिकित्सालय में पशुपालकों के प्रतीक्षालय एवं चिकित्सकों के लिए दो एसी लगाए गए जिनका आज रेडक्रॉस दिवस पर लोकार्पण किया गया ।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष माहिर हसन रिज़वी, रोहिल सरीन, राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी, समाजसेवी अशोक रस्तोगी रहे । आयुर्वेदिक चिकित्सालय पीएमओ डॉ. प्रज्ञा दीप वर्मा एवं डॉ .गुरप्रीत ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पटका पहना कर स्वागत किया। इस दौरान डॉ .भूपेंद्र राणा, चीकू कमठान,नरेन्द्र तोमर, विमल भार्गव, डॉ रामलखन, डॉ किसान सिंह, डॉ त्रिलोक चंद,मोमिन खान,डॉ गुरुप्रीत देवी,डॉ विनोद गर्ग, प्रदीप वर्मा,,संजय अग्रोहा, अशोक उपाध्याय, राजीव झा, राजेंद्र राठौर,रंजीत दिवाकर
गिर्राज सिंह, गणमान्य लोग उपस्थिति रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES