संतों ने फीता काटकर किया आरओ मशीन का लोकार्पण
पावटा-स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम ऑतेला स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को संत ओकारदास महाराज एवं संत मोहनदास महाराज के कर कमलों द्वारा फीता काटकर आरओ मशीन का लोकार्पण किया गया। गौरतलब है कि ओम् हरि हर सेवा मण्डल ( सुन्दरकाण्ड मण्डल) ऑतेला ने अस्पताल परिसर में कर्मचारी एवं मरीजों को शुद्ध और ठण्डा पेयजल उपलब्ध हो इस उद्देश्य से अस्पताल में एक आरओ मशीन भेट की जिसका सोमवार को संतों द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के कर्मचारियों ने संत महात्माओं और सुन्दरकाण्ड मण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।