सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
सादुलपुर के निकट स्थित गांव लम्बोर बड़ी की मनसा माता गौशाला में मंगलवार को एक नए शेड का उद्घाटन किया गया। यह शेड कोलकाता के प्रवासी समाजसेवी सूर्य प्रकाश और मुक्ता मित्तल परिवार ने अपने पिता नोरंगराम लम्बोरिया की स्मृति में बनवाया है। लगभग चार लाख रुपये की लागत से बना यह 100 x 50 फुट का शेड गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा।
शेड का लोकार्पण मित्तल दंपति के साथ उनके परिवार के सदस्यों अभिषेक, परिधि और विराज मित्तल तथा सेवानिवृत्त एएसपी प्रतापमल केडिया ने किया। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश मित्तल ने कहा कि हर व्यक्ति पर अपनी जन्मभूमि का कर्ज होता है और हम सब अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए अपनी जन्मभूमि की सेवा और विकास कार्यों में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने गौशाला की बेहतरीन व्यवस्थाओं और कार्यकारिणी के प्रयासों की सराहना की। मित्तल परिवार ने गौशाला का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोनू कालीरावणा और कोषाध्यक्ष कुलदीप राहड़ ने मित्तल परिवार का गौसेवा में उनके सहयोग के लिए स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर राजगढ़ से आदित्य केडिया, ज्योति, मिनल रानी केडिया और लक्ष्मी देवी लम्बोरिया भी उपस्थित थे।
पंचमुखी बालाजी धाम गौशाला का भी किया अवलोकन
लम्बोर बड़ी में कार्यक्रम के बाद, सूर्य प्रकाश और मुक्ता मित्तल राजगढ़ की पंचमुखी बालाजी धाम गौशाला भी पहुंचे। वहां उन्होंने मुंबई के प्रवासी राधा देवी देवकीनंदन फतेहपुरिया द्वारा बनवाए गए विशाल चारा गोदाम और राजगढ़ की बेटी मंजू सुभाष केडिया (अहमदाबाद) द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का अवलोकन किया।
मित्तल दंपति ने इस गौशाला में बीमार, असहाय और दुर्घटनाग्रस्त गायों की देखभाल के प्रयासों को सुखद और अनुकरणीय बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे असहाय गोवंश की सेवा के लिए हर संभव सहयोग देंगे।