बानसूर। स्मार्ट हलचल|क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत व जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने शुक्रवार को फतेहपुर ग्राम पंचायत में नव निर्मित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया तथा बानसूर से फतेहपुर सड़क चौड़ाईकरण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक व जिला प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया।विधायक शेखावत ने कहा कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से प्रगति पर हैं। वर्तमान में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से अनेक योजनाएँ संचालित हैं। उन्होंने बताया कि बानसूर से फतेहपुर तक 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं चौड़ाईकरण 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। फतेहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया। इस दौरान डॉ. शशिकांत बोहरा, जिला पार्षद पूर्ण चंदेला, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी,प्रशासक हंसा चौधरी सहित बडी़ संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


