Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दआध्यात्मिक साधना के साथ हुआ उदयपुर हार्टफूलनेस आश्रम का उद्घाटन

आध्यात्मिक साधना के साथ हुआ उदयपुर हार्टफूलनेस आश्रम का उद्घाटन

उदयपुर 30, अप्रैल। स्मार्ट हलचल|श्री रामचंद्र मिशन के संस्थापक गुरु पूज्य श्री बाबूजी महाराज के 126 में जन्म दिवस के उपलक्ष में कन्हा शांति वनम हैदराबाद आश्रम से अध्यक्ष एवं विश्व मार्गदर्शक श्री कमलेश डी पटेल – दाजी ने उदयपुर केंद्र के नवनिर्मित आश्रम भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया l उदयपुर केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के मुख्य वास्तुकार विजय भाई व्यास, वास्तुकार अमित खंडेलवाल सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l आईटी टीम द्वारा आश्रम के स्वरूप की पीपीटी दिखाई गई साथ ही मिशन की महिला प्रशिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा उदघाटन शिलालेख का अनावरण किया गया l इसमें जोनल कोऑर्डिनेटर श्रीमति मधु मेहता, अंजलि चावत, अनुपम निधि, आशा शर्मा, रीता नागपाल, महिमा तापड़िया, मुंबई केंद्र से आई डॉ अपर्णा , वडोदरा केंद्र से पधारी श्रीमति मीनल व्यास इत्यादि की सक्रिय भूमिका रही l
सेंटर कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि पिछले वर्ष रामनवमी 17 अप्रैल को इस आश्रम का शिलान्यास किया गया था l आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आश्रम भवन का उद्घाटन किया गया l दाजी के दिशा निर्देशानुसार अब से प्रत्येक रविवार को प्रातः 7:30 बजे इसी भवन में साप्ताहिक सत्संग नियमित रूप से होगा l इस अवसर पर बोलते हुए मिशन के प्रशिक्षक एवं उप सचिव गवर्नर हाउस मुकेश पटेल ने सभी अभ्यासी भाई बहनों को बधाई देते हुए आश्रम के निर्माण की प्रक्रिया को समझाया l मुख्य वास्तुकार विजय भाई व्यास ने आश्रम में बनने वाले कमरे, प्रशिक्षण केंद्र, मेडिटेशन हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल की जानकारी प्रदान की l जयपुर से आए वास्तुकार अमित खंडेलवाल ने फ्रंट एलिवेशन और बेसमेंट एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी l इस अवसर पर मिशन के अभ्यासी सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया इसमें नगर के प्रमुख संगीतकार इंद्रदेव पियूष तथा मिशन की अभ्यासी बहन सुश्री रंजन शर्मा द्वारा बहुत ही सु मधुर भजन प्रस्तुत किए l धन्यवाद की रस्म आश्रम समिति सदस्य एवं प्रशिक्षक मोहन बोराना द्वारा अदा की गई l आश्रम प्रबंधक नरेंद्र मेहता ने सभी सहयोग दाताओं का आभार प्रकट करते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की l उदयपुर हार्टफुलनेस आश्रम में सतत साधना और आध्यात्मिक प्रशिक्षण और योग साधना के संकल्प के साथ उद्घाटन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ l

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES