बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़, स्मार्ट हलचल/सबको जगाओ किसान उत्पादक संगठन द्वारा नेफेड के सहयोग से गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया|सीईओ विनोद बंजारा ने बताया कि एम एस पी दर 2575 रुपए राजस्थान सरकार के बोनस सहित प्रति क्विंटल के हिसाब से क्षेत्र के किसानों का गेहूं खरीदने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है किसान उत्पादक संगठन के सदस्य किसान और अन्य सभी किसानों का गेहूं खरीदने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है किसानों को गेहूं का भुगतान उनके खाते में 48 घंटे के अंदर कर दिया जाता है
शुभारंभ अवसर पर किसान संघ जिला अध्यक्ष नारायण सिंह, सबको जगाओ किसान उत्पादक संगठन डायरेक्टर रतनलाल शर्मा, अमृतलाल अहीर, भंवर सिंह, मूल सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, शौकीन धाकड़, तुम्बडिया ग्राम पंचायत के सरपंच रतन लाल धाकड़ उपस्थित रहे
शुभारंभ अवसर पर 12 किसानों ने 300 क्विंटल गेहूं का तोल करवाया
FPO प्रमोटर संस्था कट्स के कार्यक्रम अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से निंबाहेड़ा,भदेसर,बड़ीसादड़ी,पारसोली बस्सी, मरमी माताजी,बोराव मे भारतीय खाद्य निगम(FCI) के सहयोग से गेहूं खरीद केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे।