रायला । रायला के हाई टेक कंप्यूटर एजुकेशन संस्था की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी छात्र छात्राओ के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए सुनहरा अवसर है । संस्था के डायरेक्टर धीरज कुमार व लकी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की 2024 वर्ष में कक्षा 9वी से 12 के जिन छात्र छात्राओं के 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए है उन सभी वर्गों के छात्रों के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स सीखने का सुनहरा अवसर है । ऐसे में जो भी छात्र छात्राए इस कोर्स को करना चाहते हैं. वह सभी अपने दस्तावेज और आवेदन संस्था के मैनेजर मुकेश कुमावत को 5 जून 2024 तक रेल्वे फाटक के पास बाहेती कॉम्प्लेक्स रायला में जमा करवा कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।