अजीम खान
स्मार्ट हलचल,चिनायटा/हिंडौन/26 जनवरी 2025 को ऋषभ मोबाइल पॉइंट पर दलितों के साथ मारपीट की गई अगले ही दिन 27 जनवरी 2025 को सूरौठ थाने अंतर्गत एक निजी पशु चिकित्सक के साथ जातिवादी लोगो द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई जिसका इलाज भरतपुर राजकीय चिकित्सालय में इलाज चला लेकिन किसी भी घटना में आरोपी गिरफ्तार नही हुए हैं इस मामले को लेकर पहले भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है लेकिन कार्यवाही नही होने पर गुस्साए पीड़ितों सहित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के लोग धरने पर बैठे है जिनमे सामाजिक कार्यकर्ताओं सतीश बनकी, शुगर लाल जाटव, देशराज जाटव, घनश्याम ठेकेदार, आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद सिंह , सागर पगारिया, जितेंद्र सोमली,लोकेंद्र सोमली,राजकुमार,पवन, रोनी, राजसिंह, लवकुश,बंशीलाल,नरेंद्र,कपिल,नीरज, भवरलाल भीम आर्मी के जिला सहसंयोजक राजाराम करसौलिया, संभाग प्रभारी भरतपुर, रिंकू खेड़ी हैवत आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे पीड़ितों का कहना है की जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी धरना अनिश्चित कालीन चलेगा