कोटा / जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला ग्रुप्स से जुड़े कुल 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी टैक्स चोरी और कैश लेनदेन से जुड़े मामलों को लेकर की गई है।
जयपुर के हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप, कोटा के सिद्धेश्वर गम्स (सिग्नेचर पान मसाला) और जयपुर के गोकुल कृपा ग्रुप (बीआरबी डेवलपर्स) पर आयकर विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, अघोषित संपत्ति और फर्जी दस्तावेज़ बरामद हो सकते हैं।
आयकर विभाग (IT) ने रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह करीब साढ़े छह बजे से अब तक जारी है। कोटा के आकाश मॉल स्थित प्राइम आर्ट आर्किटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के ऑफिस और आर्किटेक्ट आरके गुप्ता के घर पर टीम छापामारी कर रही है.