भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में आयकर विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही चल रही है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक्शन मोड़ में है । शहर में बीते चार दिनों में दर्जनों सीए के यहां छापेमारी कार्यवाही हुई है । इनकम टेक्स छूट के लिए बोगस क्लेम रैकेट की शिकायत विभाग को लंबे समय से मिल रही थी और शहर में इस तरह के फर्जीवाड़े का खेल काफी अरसे से चल रहा है । इसी के अंतर्गत गुरुवार को विभाग की टीम ने 50 करोड़ रु के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है । फिलहाल टीम ने तीन सीए और दो कमीशन एजेंट के यहां से दस्तावेज बरामद किए है । टीम ने गुरुवार को सीए सुनील सोमानी के घर और ऑफिस पर सर्च ऑपरेशन किया है । खुद को सीए बताने वाले राजेश खोईवाल के अलावा विनय जीनगर, विनीत शारदा इस रैकेट में शामिल है । टीम ने वकील और कमीशन एजेंट प्रताप सिंह, अंकित और विजयनगर निवासी राजेश बाल्दी के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है । बुधवार को टीम ने संजय कॉलोनी में खेड़ा कूट माता मंदिर के पास अकाउंटनेट राजकुमार दाधीच के घर पर भी रेड मारी थी लेकिन कार्यवाही की भनक लगने के बाद राजकुमार भूमिगत हो गया टीम ने वहां भी छानबीन की । राजकुमार दाधीच और सीए सुनील सोमानी के तार जुड़े होने की जानकारी सामने आई है । फिलहाल इनकम टेक्स विभाग द्वारा सर्च ऑपरेशन और कार्यवाही जारी है । बोगस क्लेम पर विभाग की इस तरह की पहली कार्यवाही है जो शहर में हुई है ।