धड़ल्ले से चली रही है अवैध मशीन विभाग की अधूरी कार्यवाही, अवैध आरामशीन वालों की हो रही है मौज,Incomplete action of Illegal Machine Department
नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल/मंडावर।उपखंड क्षेत्र के समीप हाल ही में नींद से जागे वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रही करीब 3 दर्जन आरा मशीनो में से करीब एक दर्जन अवैध आरा मशीनो पर सीज की कार्यवाही कर वाही वाही लूट कर कागजी खानापूर्ति कर दी इसके बाद विभाग के ढीले रवैए के चलते क्षेत्र के गढ हिम्मतसिंह , जटवाड़ा, जटवाड़ा मोड़, हाइवे पर पालौदा के समीप सहित अनेकों जगहों पर अवैध आरामशीन धड़ल्ले से संचालित हो रही है इससे इनके संचालकों की मौज हो रही है जबकि इन आरामशीनो के आगे होकर विभाग के अधिकारियों का रोज आना जाना होता है इसके बाद भी उन्होंने आंखें मूंद रखी है यह अवैध आरामशीनो से वन विभाग के नाकें की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है लेकिन अधिकारियों ने हाल ही में दर्जन भर आरामशीनो पर कार्रवाई कर कागजी खानापूर्ति कर दी गई है इन आरामशीनो पर नीम, पीपल, सहित अनेकों प्रकार के हरे पेड़ों की लकड़ियों की कटाई धड़ल्ले से चली रही है
कार्रवाई के बाद बढ़े लकड़ियों के भाव
क्षेत्र में हाल ही में अवैध आरामशीनो पर एकाएक हुई कार्रवाई से अवैध आरामशीन संचालकों ने लकड़ियों के भाव भी बढ़ा दिया है जिससे आमजन को पहले से अधिक भाव पर ख़रीदनी पड़ रही है लकड़ियां लेकिन विभाग के अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है