बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत मुण्डावरा में स्थित गुणी वाले हनुमानजी महाराज के मंदिर जाने वाला सड़क मार्ग इन दिनों दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत द्वारा 3 अक्टूबर को मुण्डावरा से मानावास सड़क का नवीनीकरण कार्य 35 लाख रुपये की लागत से शुरू करने का शिलान्यास किया गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क पर डब्ल्यूबीएम का काम करने के बाद इसे छोड़ दिया गया है, जिससे सड़क पर रोडियाँ फैल गई हैं और नुकीले पत्थर बाहर निकल आए हैं। इससे सड़क पर चलने वाले वाहन और श्रद्धालु दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय भक्तों का कहना है कि तीन महीने से निर्माणाधीन सड़क मार्ग का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है, और इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुणी वाले हनुमान महाराज के मंदिर का विशाल मेला 12 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें दूर-दूर से हजारों भक्तों के आने की संभावना है। ऐसे में इस खस्ताहाल सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बाबा के मेले को ध्यान में रखते हुए सड़क मार्ग के निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की है, ताकि मेले के दौरान कोई दुर्घटना न हो और भक्तों को मंदिर तक पहुँचने में कोई परेशानी न हो। इधर पीडब्ल्यूडी एईएन शेरसिंह मीणा ने बताया कि सर्दी के मौसम के कारण सड़क पर डामर डालने का कार्य फिलहाल रोका गया है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि 12 फरवरी को होने वाले मेले से पहले सड़क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।