Homeअजमेरअमरगढ़ से बांदनवाड़ा सड़क के अधूरे काम से आमजन परेशान

अमरगढ़ से बांदनवाड़ा सड़क के अधूरे काम से आमजन परेशान

चंद्र प्रकाश टेलर

सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिमेदार अधिकारी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के आदेशों की भी उड़ा रहे हैं दजिया

कंक्रीट पर फिसल रहे वाहन, चोटिल हो रहे राहगीर

पिछले 9 माह से पड़ा है अधूरा कार्य कहीं बाहर पीडब्ल्यूडी के जीमेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नहीं कर पा रहे है कार्य पूरा

बांदनवाड़ा अजमेर|स्मार्ट हलचल|अमरगढ़ से बांदनवाड़ा के लगभग 3 किलोमीटर आधी अधूरी सड़क सैकड़ों लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। संबंधित ठेकेदार के मिट्टी कंक्रीट से ग्रेवल सड़क बनाई, लेकिन इस पर डामर नहीं करने से आवागमन को लेकर हर दिन ग्रामीण परेशानी उठा रहे है। कंक्रीट से वाहनों के रपट कर गिरने से राहगीर चोटिल और घायल हो जाते हैं। कई महीनों से इस स्थिति के बावजूद पीडब्ल्यूडी द्वार अधूरे कार्य को पूरा नहीं करवाने से आमजन में रोष है।

इस पर स्वीकृत सड़क के अधूरे निर्माण से दिक्कतें और अधिक बढ़ गई है। गार्मिनो की लंबे समय से मांग करने पर पर सड़कें स्वीकृत की थी। इस पर ठेकेदारों ने निर्माण को लेकर मिट्टी कंक्रीट डाल ग्रेवल सड़क बनाई। इससे परेशान लोगों ने जल्द ही डामर सड़क बनने का सपना संजोया, लेकिन ठेकेदारों ने डामर नहीं किया। ऐसे में कई महीने से अधूरी पड़ी सड़कें आमजन के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। इन इन पर से वाहनों के गुजरने पर उछलने वाले पत्थर राहगीरों को लगते हैं। नुकीले पत्थरों से टायर फटने के साथ पंचर होते हैं। इससे वाहन चालकों को बेवजह परेशानियों के साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सड़क से संबंधित सहायक अभियंता राकेश कुमार से दूरभाष पर बात करनी चाही तो कॉल अटेंड नहीं किया।

इनका ये कहना
संबंधित ठेकेदार को पाबंद कर जल्दी ही डामरीकृत सड़क के कार्य को पूरा करवाया जाएगा
सार्वजनिक निर्माण विभाग सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ब्यावर अशोक कुमार

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES