बिजौलियां।स्मार्ट हलचल/बिजौलियां सहित ब्लाक की समस्त स्कूलों में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तहसीलदार इमरान खान और मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्मिकों और स्कूली बच्चों ने गांवों में ढ़ोल नगाड़ों के साथ रैलियां निकाली और हेला टोली द्वारा 26 तारीख को घर घर मतदान करने हेतु आमंत्रण के पीले चावल बांटकर लोगों में मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया।इस दौरान बच्चों ने मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर हाथों में ले रखे थे और साथ ही अनिवार्य मतदान के नारे लगाए गए। ब्लाक के श्यामपुरा,जलीन्द्री,माल का खेड़ा, बिजौलियां,भोपतपुरा,सलावटिया,बांका नयानगर सहित ब्लाक क्षैत्र के समस्त गांवों में यह आयोजन किया गया।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी,समस्त बीएलओ, शिक्षक, पंचायत शिक्षक, पटवारी, सचिव सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।