योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू (निस)स्मार्ट हलचल/ चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में सघन आबादी के बीच से बहने वाले बरसाती नाले की समयावधि में सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों ने इस नाले को कचराघर बना डाला है। सफाई नहीं होने से पुलिया के आसपास दोनों तरफ पोलिथिन प्लास्टिक सहित कचरे के ढेर लग रहे हैं। इस कारण नाले के आसपास बस यही आवासीय कालोनियों के बाशिंदों के लिए रहना दूभर हो गया है। यह नाला खाॅल के बालाजी आश्रम से करारखानियान, खटिकान मोहल्ला से होता हुआ इंदिरा बाजार, नवलखा कालोनी, हाजी कालोनी, तिवाड़ी कालोनी, रावत कालोनी चमन कालोनी, आराधना पब्लिक स्कूल, ऋषि इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय के पास से होते हुए आगे आवासीय बस्तियों के पास से निकल रहा है, पूरी तरह कचरे, कीचड़ एवं गंदगी से भरा बदबू मारता , लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का कारण बनता जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं आदरणीय विधायक रामावतार बैरवा को संज्ञान लेकर पहले करनी होगी। अन्यथा यह समस्या कभी भी गंभीर रूप ले सकती है।













