स्मार्ट हलचल|यह बात हर कोई जानता है कि डिवाइडर लांघकर या रॉन्ग साइड जाकर चलना कितना खतरनाक होता है। यह कोई सामान्य जल्दबाज़ी नहीं, बल्कि जानलेवा जोखिम है। फिर भी कई लोग लापरवाही में इस गलती को दोहराते हैं और अनजाने में अपने ही परिवार की खुशियाँ छीन लेते हैं।
सड़क पर एक गलत कदम, किसी के घर का सुकून, हँसी और भविष्य तहस-नहस सकता है।
थोड़ा ठहरिए, नियमों का पालन कीजिए, क्योंकि आपकी सुरक्षित वापसी ही किसी के चेहरे की मुस्कान है।
याद रखिए, सड़क सुरक्षा नियम पुलिस से बचने के लिए नहीं, आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए चलन में लाए गए थे।


