Increasing drug addiction and cyber crime among youth is a matter of social concern
कठूमर।स्मार्ट हलचल/युवा राष्ट्र का भविष्य और परिवार की नींव है।शिक्षा की मज़बूत नींव के साथ समाज और राष्ट्र की उन्नति में युवाओं की भागीदारी आज के समय की आवश्यकता है।विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए राष्ट्र की युवा शक्ति एक ओर मज़बूती से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।वहीं दूसरी ओर देश के कुछ युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति युवाओं को मार्ग से भटकाकर विचलन की स्थितियां समाज में निरंतर उत्पन्न कर रही है।
आज देश में दो तरह के अपराध तीव्र गति से बढ़ रहे हैं, पहला युवाओं में नशे की प्रवृति और दूसरा साइबर क्राइम।इन दोनों अपराधों में देश की युवा शक्ति संलग्न है और ये अपराध तीव्र गति से बढ़ रहे हैं।
राजनैतिक परिपेक्ष में भी स्वार्थों के लिए युवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है जो बाद में जाकर समाज के लिए घातक सिद्ध होता है।नशे की प्रवृति ने युवाओं को इतना मजबूर कर दिया महंगे शौक़ पूरे करने के लिए आज युवा किसी तरह का अपराध करने में कोई संकोच नहीं करते है।ये परिस्थितियां परिवार के लिए दुखदायी होने के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी आघात पहुँचा होती है।इन परिस्थितियों में परिवार की बाध्यता युवाओं में पारिवारिक अलगाव को उत्पन्न करती है।
दूसरी तरफ़ बढ़ती टैक्नोलॉजी ने एक तरफ़ विश्व की दूरियां ख़त्म कर संपूर्ण विश्व को एक परिवार बनाया लेकिन साथ में इसके घातक परिणाम भी सामने आये।साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाएं युवाओं के लिए चिंता का विषय हैं।सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी अपराधी नित नए तरीक़े से लोगों को ठगी का शिकार बना रही है। हैकर्स द्वारा अकाउंट हैक करके व्यक्तिगत निजता को भंग करने के प्रयास साइबर क्राइम का गंभीर विषय है।
इनका क्या कहना है
असुरक्षा के इस माहौल में सख़्त क़ानून बनाकर सरकार को गंभीरता से इन विषयों पर शीघ्र कार्रवाई करने के साथ सख़्त सजा का प्रावधान रखना चाहिए। दूसरी ओर हम सब को मिलकर युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शित करना है और उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य बोध के लिए प्रोत्साहित करना है तभी जाकर विकसित भारत की संकल्पना पूर्ण होगी।
संजय अवस्थी सामाजिक कार्यकर्ता निवासी समूची
इन विकट परिस्थितियों में युवाओं को उचित मार्गदर्शन व शिक्षा के पाठ्यक्रमों में नैतिक शिक्षा, परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध वाली शिक्षा को अनिवार्यता लागू किया जाना चाहिए।
उदय सिंह चौधरी शिक्षाविद निवासी बड़का
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आला अधिकारियों के निर्देशन में एंटी वायरस अभियान चलायें जा रहा हैं। इस अभियान से साइबर क्राइम को कम करने में मदद मिली है। और पुलिस द्वारा आमजन को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
धीरेन्द्र गुर्जर एसएचओ थाना बहतुकला