ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ शहर के मधुवन हाथीकुण्ड क्षेत्र में बदमाश लड़को की बढ़ती अनैतिक गतिविधियों से परेशान क्षेत्रवासियों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंप पुलिस पेट्रोलिंग करवाने एव ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने की मांग कि है।
क्षेत्रवासियों ने सदर थानाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मधुवन हाथीकुण्ड मंदिर परिसर व गार्डन में आने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर कुछ बदमाश लड़के छीटाकशी करते एव बत्तमीजी करते है, एक दिन मंदिर परिसर में भी घुसकर गाली गलौज ओर बत्तमीजी की। क्षेत्रवासियों ने ऐसे लड़को पर सख्त कानूनी कार्यवाही कि मांग करते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त लगाने का निवेदन किया। इसपर थानाधिकारी ने नियमित पुलिस गश्त लगाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने में एसके सचान, झमकलाल सुखवाल, अनिल भटनागर, जगदीश जांगिड़, प्रेम कुमावत, राजेंद्र जांगिड़, राजाराम जाट सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।