स्मार्ट हलचल/धूमधाम से मनाया 108 मीटर लंबा लहरिया महोत्सव,भगवती जागरण में झूमे श्रोता गंगापुर सिटी। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी में रविवार को लहरिया महोत्सव में गंगापुर क्षेत्र के सैकड़ो भक्तों ने भाग लेकर माता रानी को ढोक लगाई। शनिवार रात्रि 10:00 महारानी पैलेस में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया माता रानी का दरबार सजाकर भगवती जागरण की शुरुआत हुई। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा माता रानी की एक से एक भेंट सुन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया भजनों पर रात भर श्रोतागण झूमे जागरण प्रातः 4:30 बजे तक चला रविवार प्रातः 7:00 बजे माता रानी का चोला चढ़ाकर सिंगार किया प्रातः 8:00 बजे सैकड़ो भक्तों द्वारा माता रानी का 108 मीटर लंबा लहरिया हाथों में लेकर कतारवद् होकर ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए सभी भक्त माताजी के दर्शन के लिए रवाना हुए। सावन के महीने में मंदिर के रास्ते पर हरियाली की छटा और हरा रंग का लहरिया सैकड़ो भक्त लेकर नाचते गाते रवाना हुए तो मंदिर परिसर का समूचा क्षेत्र भक्तिभाव से गूंजायमान हो गया। माता रानी को 108 मीटर लंबा लहरिया चढ़ाकर माता रानी के दर्शन कर क्षेत्र व परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद सिंगल वेद प्रकाश मंगल डॉक्टर सीताराम अनुराग गर्ग कैलाश चंद रघुनंदन करौली अशोक करौली रमेशचंद जीवद राम अवतार विजय गोयल ब्रह्मानंद थैला वाले दिनेश करणपुर मदन मोहन गोठरा नरदेव गुप्ता मनीष सिंघल सुरेश चंद्र रामू गुट्टा महेंद्र गर्ग प्रदुमन गुप्ता गोविंद गुप्ता राहुल अग्रवाल बबली फोटोग्राफर आकाश गर्ग आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए प्रातः 11:00 बजे धर्मशाला मे कन्याओं को भोजन कराकर भंडारा का आयोजन में पंगत पर प्रसादी वितरण की गई।इस मौके पर समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग कर्ता गुट्टा परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।