मैनपुरी में सपाईयों के अभद्र व्यवहार से नाराज कानपुर के भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन
– ज्ञापन में की गई मुकदमा दर्ज कर सपाईयों के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/कल शनिवार को मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान महराणा प्रताप की प्रतिमा से अभ्रदता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों श्री नाराज भाजपाइयों ने यहां बाबू पुरवा के एसीपी अमरनाथ यादव के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस ज्ञापन में कहा गया कि जिस प्रकार से अपने स्वभाव के अनुरूप सपाइयों ने हिन्दू सिरमौर एवं अग्रणी योद्धा महराणा प्रताप की प्रतिमा से अभ्रदता की है । वह घोर निन्दनीय है। यही नहीं सपाईयों ने इससे भी आगे बढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे मे अपशब्दों का प्रयोग किया है। वह अक्षम्य है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के इस अमर्यादित आचरण की घोर निंदा करती है।
भाजपाइयों ने एसीपी को सौपे ज्ञापन में कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि सपाईयों का यह दुराचरण किसी राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है अत: राजनीतिक दल का चौला ओडे ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर कठोर सजा दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, सुनील नारंग, रामदेव शुक्ला,प्रकाश वीर आर्य,गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी,रामबहादुर यादव राजन चौहान ,राजू बाजपेयी, संजय दुबे आदि रहे।