Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सांवरिया सेठ के मंदिर में खास की रील्स बनती आम जनता के...

सांवरिया सेठ के मंदिर में खास की रील्स बनती आम जनता के साथ बत्तमीजी

Indecent behavior with the public at the Sanwariya Seth temple


ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ जिले में मण्डफिया स्थित सांवरिया सेठ मन्दिर जहा अब खास ओर आम के लिए अलग अलग नियम चलने लगे है।वैसे तो मन्दिर में कोई भगवान का फोटो तक ले तो वहाँ खड़े कुछ लोग ओर सिक्युरिटी वाले उसके साथ बत्तमीजी करते कई बार देखे गए है यहाँ तक कि मोबाइल छीन कर फेंकने तक कि घटना करने से नही चूकते लेकिन दूसरी ओर वही मन्दिर वही जगह कोई छुटभैये नेता भी चले जाते तो खुद मन्दिर के लोग ही इनके आगे पीछे दौड़ते ओर इनकी रिल्स बनाते है, जबकि नियम तो सबके लिए एक होना चाइये फिर सांवरिया सेठ के भक्तो ओर इन दिखावा करने वालो में इतना फर्क क्यो किया जाता है, यह अभी के समय मे गम्भीर समस्या बनी हुई है, इनके कई खास लोग धड़ल्ले से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते है लेकिन आम आदमी को मोबाइल जेब से निकालने तक कि परमिशन नही।

इतना बड़ा मन्दिर लेकिन अव्यवस्था का अंबार

सांवरिया सेठ का यह मंदिर ना सिर्फ जिले में बल्कि अब पूरे राज्य के साथ देश मे भी अपनी ख्याति फैला चुका है, लाखों भक्त हर महीने यहाँ आ रहे है, करोड़ो की भेंट राशि यहाँ निकल रही लेकिन व्यवस्थाओं की बात करे तो यहाँ कुछ भी नही है, हर तरफ़ अव्यवस्था का अंबार लगा है जिसे मन्दिर मण्डल यहाँ तक कि प्रसासन भी सुधारने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे यहाँ दूर दराज से खुशी खुशी आने वाले भक्तो को निराश होकर जाना पड़ रहा है, अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार विवादों के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा व्यवस्थाओं पर ध्यान नही देना इनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES