आज सर्वसमाज व हिन्दू संगठन सौंपेंगे ज्ञापन।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|जलझुलनी एकादशी के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति की गरिमा बनाये रखने हेतु मंच पर अपील करने वाले सेन समाज के अध्यापक प्यारचन्द सेन पर आयोजकों व कलाकारों द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार 8 सितम्बर को प्रधानमंत्री के नाम सर्वसमाज द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला सेन समाज अध्यक्ष बालूराम सेन ने बताया कि जलझूलनी एकादशी पर मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम प्राकट्य स्थल सांवरियाजी मंदिर मंडल द्वारा बागुण्ड भादसोड़ा चौराहा पर 3 सितम्बर 2025 को सांस्कृतिक आयोजन के तहत देश भक्ति व भक्तिमय आर्केस्ट्रा का आयोजन आयोजको द्वारा किया जाना था। प्रारम्भ में तो आयोजकों द्वारा कार्यक्रम की मर्यादा बनाये रखी किन्तु देर रात्रि होते होते रंगमंच पर अश्लील गाने बजाते हुए अश्लील भाव भंगीमाओं से नृत्य प्रस्तुत होने लग गये। अपने धर्म व संस्कृति को बिगाड़ने के हो रहे प्रयास व जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा विहिप निम्बाहेड़ा के जिलाध्यक्ष प्यारचन्द सेन द्वारा अश्लील कार्यक्रमों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और आयोजन की गरिमा बनाये रखने की अपील की गई। इस पर आयोजनकर्ताओं व कलाकारों द्वारा प्यारचन्द सेन से अभद्रता व मारपीट की गई। इस घटना से सर्वसमाज में रोष व्याप्त हो गया। इस घटना के समस्त दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
हिन्दू संगठन भी सौंपेंगे ज्ञापन
विहिप के निम्बाहेड़ा जिलाध्यक्ष प्यारचंद सेन के साथ हुई अभद्रता ओर धर्म व धार्मिक स्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाने को लेकर अब सर्व हिन्दू समाज और हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है, सभी लोगो द्वारा जगह जगह विरोध करते हुए कलाकारों व आयोजको पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। इसी को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी आदि हिन्दू संगठनों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप घटना में सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।