मांडलगढ़ , 24 मार्च / स्मार्ट हलचल/विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध संघर्ष कर स्वाधीनता की अलख जगाने वाले वीर पुरुष राणा सांगा के विरुद्ध सपा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने से क्षेत्र में विरोध बढ़ता जा रहा है।मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली ने सुमन के वक्तव्य को अवांछनीय बताते हुए निन्दा की। सिंह ने कहा कि गुलामी की मानसिकता तो वामपंथी और सपा नेताओं की हैं जो मातृभूमि की रक्षार्थ बलिदान देने वाले राणा सांगा जैसे इतिहास पुरुष के जीवन पर आरोप लगा रहे है। सर्व समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष एवं राणा सांगा सेवा संस्थान मांडलगढ़ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह श्यामपुरा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा मांडलगढ़ के तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह राणावत (लाला बना ), तहसील महामंत्री दिनेश सिंह लाडपुरा, गिरधर गोपाल सिंह गेनौली , बिजौलियां तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खेराडिया , काछोला तहसील अध्यक्ष सम्पत सिंह सोलंकी ने भी सपा सांसद सुमन के वक्तव्य की कड़ी भर्त्सना की।
कुलदीप सिंह श्यामपुरा ने बताया कि 26 मार्च बुधवार को क्षत्रिय समाज , मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, राणा सांगा सेवा संस्थान , व्यापार मण्डल मांडलगढ़ , विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल , सर्व समाज की ओर से मांडलगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी मन मोहन शर्मा को ज्ञापन दिया जाएगा। स्टेच्यू सर्किल मांडलगढ़ से सभी संगठन के प्रतिनिधि विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालेंगे।