राधेश्याम सोलंकी
ब्यावर।स्मार्ट हलचल|बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-राजद (RJD) द्वारा आयोजित वॉटर अधिकार यात्रा के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए जिस प्रकार अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, उस पर ब्यावर में जोरदार विरोध दर्ज किया गया। भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने चांग गेट पर प्रदर्शन करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं द्वारा इस तरह की मर्यादा-विहीन भाषा न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि पूरे भारतीय लोकतंत्र के लिए कलंक है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस आज सत्ता से बाहर होने के कारण मानसिक संतुलन खो चुकी है और राजनीतिक मर्यादाओं को पूरी तरह भूल चुकी है।
शंकर सिंह रावत ने कहा –
“लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष को सरकार की नीतियों का विरोध करने का पूरा अधिकार है, परंतु किसी की स्वर्गीय माताजी को गाली देना या अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना मानवीय मर्यादा से परे है। यह घोर निंदनीय और शर्मनाक है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति आज अपने सबसे निम्न स्तर पर पहुँच चुकी है। उन्हें यह सहन नहीं हो रहा है कि एक गरीब परिवार का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत है और देश को निरंतर प्रगति की राह पर आगे ले जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार हाल ही में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एक सांसद द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के प्रति अभद्र और आपराधिक टिप्पणी की गई है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है और इसकी भी भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है।
विरोध प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस व राजद नेताओं के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में वर्तमान सभापति नरेश कनोजिया, एडवोकेट बलवीर सिंह, राहुल मंगत सिंह, मोनू भाई रविंद्र जोई शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक रावत ने कहा कि अगर भविष्य में भी इस प्रकार की भाषा और राजनीति का स्तर गिराने वाली हरकतें जारी रहीं, तो पूरे प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा


