Homeभीलवाड़ानेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ बयान बर्दाश्त नही—हुडला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ बयान बर्दाश्त नही—हुडला

नीरज मीणा

महवा। स्मार्ट हलचल/आज शहीद स्मारक-महवा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महवा/मंडावर के संयुक्त तत्वावधान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं के द्वारा निरंतर की जा रही अभद्र अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में विधानसभा क्षेत्र महवा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी पर भाजपा के नेता लगातार हिंसक शब्दों का प्रयोग करते रहे लेकिन भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा रहा। उससे स्पष्ट है कि यह पूरा प्रकरण उनके सानिध्य में हुआ है।इन अमर्यादित बयानों से घृणा, हिंसा और बदले की भावना झलक रही है। राहुल गाँधी संवैधानिक पद पर है उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भाजपा के नेताओं के चरित्र को उजागर करता है। राहुल गाँधी के परिवार मे उनके पिता,दादी ने देश के लिए कुर्बानिया दी। जिनका परिवार देश की आजादी के लिए वर्षो तक जेलों मे रहे हो। उनके खिलाफ अभद्र व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना अशोभनीय है।साथ ही पूर्व विधायक हुडला ने कहा कि महवा मे हम किसी भी तरीके का कोई नुकसान बर्दाश्त नही करेंगे। हम आमजन के साथ केधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा, पीसीसी सचिव छोटूराम मीना, डॉ.मिठ्ठू लाल मीना, एडवोकेट भवर सिंह गुर्जर,एडवोकेट विक्रम सिंह गुर्जर,एडवोकेट राजूलाल रामगढ़,दिनेश पाटोली, राजाराम सैनी, बबलू सैनी, बच्चू सिंह सरपंच,अशोक सरपंच, हरीओम हाडली, प्रकाश पलानहेडा,रोशन हवलदार, जगदीश भारद्वाज, एनएसयूआई अध्यक्ष लाजपत तंवर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीराम मीना समलेटी, सहीराम गुर्जर, मुकेश सैनी, हरिकिशन लोठा, हीरा सिंह, मुकेश जांगिड़, हरकेश प्रजापत, गोलू नावरिया,हुकम नावरिया,पवन अधाना, दुर्गा लाल शर्मा, अजय शर्मा, दयाराम कोली, धांधू राम मीना, इस्लाम खान, मोहसिन कुरैशी, हेमराज मीना, पुष्पेन्द्र मीना, सादिक सैफी, अजय मीना, कुलदीप सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES