देवली अग्रवाल समाज ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/ज्योति नगर देवली निवासी एक सरकारी टीचर द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया।टिप्पणी कर्ता द्वारा “ये जात ही खराब है, जिधर स्वार्थ उधर लुढ़के” करने पर अग्रवाल समाज देवली में भारी रोष होने से समाज के लोगों ने उक्त टिप्पणी को अशोभनीय समाज का अपमान बताते हुये कार्रवाई को लेकर देवली उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप सख्त कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन में बताया कि ये जो लिखा है एक व्यक्ति का एक राजनीतिक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने को लेकर टिप्णी करना बताया है। जो कि कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी भी राजनीतिक पार्टी में जा सकता है रह सकता है वह स्वतंत्र है किंतु ऐसी अशोभनीय टिप्णी बयान बाजी कर सामाजिक एकता मे विष घोलने का भी आरोप लगाया है। ज्ञापन में यह भी बताया है की सुरेंद्र नामा ने एक अग्रवाल समाज को ही नही पूरे वैश्य समाज का अपमान करना बताया है।जिसको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है जो भविष्य में किसी भी समाज के साथ ऐसी अशोभनीय टिप्णी नही करे।ज्ञापन देने वालों ने कड़ी कार्रवाई नही करने पर आंदोलन करने की चैतावनी भी दी है।













