Homeबीकानेरइनडीड फाउंडेशन द्वारा टाबर मेला में 700 छात्र-छात्रोंओ ने लिया भाग

इनडीड फाउंडेशन द्वारा टाबर मेला में 700 छात्र-छात्रोंओ ने लिया भाग

Indeed Foundation Tabor Fair

स्मार्ट हलचल/बाड़मेर-महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिव में इनडीड फाउंडेशन द्वारा टाबर मेला 2024 का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 700 छात्र छात्राओं ने भाग लिया बाड़मेर जिला परियोजना सहायक श्री शेर खान द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय टाबर(बाल) मेला का आयोजन स्थानीय विद्यालय में हुआ इस मेले में बाड़मेर जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया और अनेक गतिविधियों का आयोजन हुआ गतिविधियों का परिणाम वॉलीबॉल छात्र में राउमावि भैंसखा प्रथम छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिव प्रथम, कबड्डी छात्र में भारती विद्या मंदिर प्रथम छात्रा वर्ग में राउमावि भैंसखा प्रथम , रस्साकशी छात्र में राउमावि शिव प्रथम छात्रा वर्ग में राउमावि भैंसखा प्रथम, सेक रेस में योगेश एवं सोनू महात्मा गांधी विद्यालय शिवा प्रथम , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वरूपचंद महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिव प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता में भूपेंद्र माली एवं दृष्टि खत्री महात्मा गांधी विद्यालय शिव प्रथम , एक नृत्य प्रतियोगिता में खुशबू महात्मा गांधी प्रथम जसराज राउप्रावि अंबाबाड़ी द्वितीय, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दुर्गा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिव प्रथम कविता महात्मा ज्योतिबा फुले शिव दूसरे स्थान पर रही।इनडीड फाउंडेशन के प्रभारी प्रितम सिंह व जितेंद्र सिंह द्वारा फाउंडेशन द्वारा की जा रहे शिक्षा क्षेत्र में कार्यों के बारे में बताया गया एवं विद्यार्थियों को लगन के साथ पढ़ाई करने एवं ऑनलाइन शिक्षा के बारे में बताया गया। आयोजन सचिव श्री गुलाबचंद माली द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर भाखर सिंह चौहान , गोपालपुरी गोस्वामी ,तारा राम, खेता खान ,गरीबचंद माली, कौशल्या देवी शारीरिक शिक्षक ,नरपत माली शारीरिक शिक्षक, गोरधन राम, युवराज माली, अमका मेघवाल, जगदीश प्रसाद, रिडमल राम कुमावत, कैलाश माली सहित उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES