भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली पहुंचे धरना स्थल पर सरकार से कमेटी गठित कर जांच करने का दिया आश्वाशन
धरने पर आए पीड़ित छात्र, बताई आप बीती
युनुस खान
भीनमाल/स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जीके गोवानी राजकीय कॉलेज के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा । धरना स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह सिंह राव भी पहुंचे । जिलाध्यक्ष राव ने आश्वासन देते हुए कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य व उप प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर आश्वाशन दिया । महाविद्यालय कैंपस में प्राचार्य शिप्रा रानी एवं सह आचार्य कोमल कत्याल के द्वारा महाविद्यालय की छात्रा के साथ दूरव्यवहार किया गया । उस कैंपस में पढ़ने वाली छात्रा के चरित्र के ऊपर टिप्पणी और उसे फेल करने की धमकी पर परिवार के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा की जा रही है प्राचार्य ने उस छात्रा को अपने प्राचार्य कक्ष के अंदर मारने का भी मामला सामने आया है पूरे आंदोलन में वह छात्रा भी रही एबीवीपी के साथ छात्रा ने कहा ये मेरे को नहीं इस कैंपस में पढ़ने वाली अधिकतर छात्राओ को इस प्रकार दबाव बनाकर डराने धमकाने का काम करती है आगे से ये हरकत नही हो छात्रा के साथ में महाविद्यालय का वातावरण सही बना रहे इसलिए हम स्वयं इनको हटाने के लिए सरकार से मांग की पर डटे रहेंगे। नगर मंत्री उत्सव ने बताया कि धरना स्थल पर कई पीड़ित छात्र और छात्रा पहुंचे उन्होंने अपनी आप बीती में बताया कि कैसे कोमल कत्याल NCC के कैडेट्स से डरा धमकाकर अपने निजी घरेलू कार्य करवाता हैं, उनसे पैनेल्टी के रूप में अवैध तौर पर पैसे वसूल जाते हैं, इसके अलावा भी उनके साथ हुए बहुत से अत्याचार के काले कारनामे सुनाये। कैंपस में अपनी हटधर्मिता और हिटलर शाही बना रखी है छात्र कोई आवाज उठाए उसे प्रैक्टिल परीक्षा में फेल करने को धमकियां दे रही है महाविद्यालय के बड़े घोटाले भ्रष्टाचार एवं महाविद्यालय में अपनी और धर्मिता से कॉलेज को दबाए रखें है पूर्व में भी चार माह पहले विद्यार्थी परिषद ने इस कैंपस के बाहर घोटाले में लिप्त शिप्रा रानी के खिलाफ धरना आंदोलन किया था । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार से यह मांग रही है कि जल्द से जल्द यहां पर उच्च स्तरीय राज्य सरकार की जांच कमेटी बैठाकर इस महाविद्यालय के अंदर घोटाले की जांच हो और शिप्रा रानी ओर कोमल कत्याल को यहां से बर्खास्त किया जाए ।धरना स्थल पर विभाग संगठन मंत्री पवन ऐचरा,जिला संयोजक पंकज कुमार माली, भाविन व्यास,मोनिका चौधरी , रणवीर चौधरी, दीपक देवासी,मयंक दवे,जयेश त्रिवेदी, महेश सैन, मुकेश संदेशा, रोहित सैन, हरीश जाट, मुकेश पटेल सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली पहुंचे , धरना स्थल पर सरकार से जांच करने का दिया आश्वाशन
भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली भी एबीवीपी के धरना स्थल पर पहुंचे । तथा जिलाध्यक्ष राव ने ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है में सरकार से मांग कर रहा हु महाविद्यालय प्राचार्य व उप प्राचार्य के खिलाफ उच्च कमेटी गठित कर जांच हो वहीं राव ने कहा कि उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा वह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिख चुका हु , वही दो दिन बाद में स्वयं जयपुर पहुंचकर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर महाविद्यालय में चल रहे तानाशाही, घोटाले वह कार्यकताओं के साथ हुआ दुर्व्यवहार को लेकर मांग करूंगा कि महाविद्यालय के प्राचार्य वह उप प्राचार्य के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर जांच की जाए वही प्राचार्य वह उप प्राचार्य के पद से हटाया जाएं।


