इस्लाम खान
स्मार्ट हलचल/हिण्डोली ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वतन्त्रा दिवस को लेकर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संस्था प्रधानों व अधिकारियों द्वारा अलग अलग सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी जिम्मेदारियां सौंपी गई।
*नोनिहलो के पुरुस्कार को लेकर भी उठा मुद्दा*
स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले नोनिहलो द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता आ रहा है। जिसमे स्थानीय प्रशासन द्वारा पहले तक तो उनको पुरुस्कृत किया जाता आ रहा था। लेकिन विगत 1 वर्ष से नोनिहलो के हाथ खाली है। कार्यक्रम के बाद बच्चो को उनके द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पुरुस्कार का इंतजार होता आ रहा है। लेकिन उनके हाथ खाली है। जिससे बच्चो का कार्यक्रम के प्रति मनोबल टूटता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस के पुरुस्कार बच्चो को देने के लिए आये भी थे । लेकिन उन तक नही पहुचे। आखिर बच्चो के हक पर किसने डाका डाला यह सोचने का विषय है ?
जबकि स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम को लेकर कई तरह के इंतजाम किए जाते है । लेकिन बच्चो के इनाम पर आखिर ऐसी क्या कमी आई जो प्रशासन बच्चो तक नही पहुँचा रहा। पिछले वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम नगर पालिका में आयोजित किया गया था। जिसमे कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चो को तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा परितोषित देने की बात कही थी। लेकिन वह भी अभी तक बच्चो तक नही पहुची।
आखिर एक वर्ष से बच्चो का हक जो उन्हें आज तक नही मिला क्या इस बार स्थानीय प्रशासन उन तक उनके हिस्से में आये पुरुस्कार उन तक पहुचायेगा । यह देखने का विषय है ?